GST 5% बढ़ा तप बिहार में खाद्य सामग्री 20% तक हुआ महंगा
देश में गैर ब्रांडेड खाद्य सामग्री पर 5% GST की दर लागू होने के बाद खाद्य सामग्री महंगी हो गई है। जिसके कारण व्यापारियों ने GST की आड़ में आटा, चावल, दाल, मैदा, सूजी की कीमतें 3 बार बढ़ा दी हैं। इस कारण खाद्यान्न वस्तुओं की कीमतें महीनेभर में ही 15 से 20% तक बढ़ गई हैं।
वही, राजधानी पटना की मंडियों में चावल और गेहूं की आवक भी कम है। सप्लाई कम होने की वजह से भी खाद्यान्न के दाम बढ़े हैं। खाद्य सामग्री की कीमतों में पहली बढ़ोतरी जुलाई की शुरुआत में तब हुई थी। जब GST लागू करने की घोषणा की गई थी। दूसरी बार 18 जुलाई को GST की दरें लागू होने के दिन कीमतें बढ़ीं।
इसके अलावा तीसरी बढ़ोतरी एक सप्ताह बाद खाद्यान्न की नई खेप के नाम पर की गईं। इस तरह तीन बार में 5% की जगह बाजार में खाद्यान्न और उससे बने उत्पाद की कीमतों में 15 से 20% की बढ़ोतरी की गई है । हालांकि, खुदरा कारोबारियों का मानना है कि अब कीमतें स्थिर होकर कम होनी चाहिए।
बिहार के खुदरा विक्रेता संघ के महासचिव रमेश तलरेजा के मुताबिक आटा की कीमतें बीते एक माह में 5 रुपये बढ़ी हैं। GSTकी घोषणा होने के समय आटा 28 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा था। 5% GST लागू होने के बाद इसमें 1.40 रुपये का ही वृद्धि होना चाहिए था। लेकिन अभी बाजार में आटा 33 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं, चावल की कीमत में भी 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 35 रुपये किलो मिलने वाला चावल 40 रुपये किलो बिक रहा है।