हिन्दी भाषा में रोजगार के अवसर तथा हिन्दी भाषा के विभिन्न स्वरूप’’ विषय पर हुआ अतिथि व्याख्यान का आयोजन

 हिन्दी भाषा में रोजगार के अवसर तथा हिन्दी भाषा के विभिन्न स्वरूप’’ विषय पर हुआ अतिथि व्याख्यान का आयोजन

आज श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर गौतम बुद्ध नगर में कला संकाय के हिन्दी विभाग में ‘‘हिन्दी भाषा में रोजगार के अवसर तथा हिन्दी भाषा के विभिन्न स्वरूप’’ विषय पर अतिथि व्याख्यान हुआ।

अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 तिलक सिंह (प्रख्यात भाषा विद्), विशिष्ट अतिथि डॉ0 रजनीकान्त अग्रवाल (महाविद्यालय सचिव), अतिथि डॉ0 प्रशान्त कुमार, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स, उपप्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता व कला संकाय के समस्त प्राध्यापक/प्राध्यापिकाओं के साथ संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप-प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया। मंच संचालन हिन्दी प्राध्यापिका डॉ0 शिखा रानी ने किया।

मुख्य अतिथि डॉ0 तिलक सिंह जी (भाषा विद्) ने हिन्दी भाषा में रोजगार के अवसर तथा हिन्दी भाषा विभिन्न स्वरूप विषय पर व्याख्यान दिया तथा हिन्दी भाषा में रोजगार के अवसरों की जानकारी विस्तृत रूप से दी तथा विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर दिये। इसके साथ ही हिन्दी भाषा के विभिन्न स्वरूपों जैसे- राजभाषा, राष्ट्र भाषा, मानक हिन्दी, सम्पर्क भाषा हिन्दी तथा माध्यम भाषा हिन्दी आदि पर विस्तर से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के शिक्षक-शिक्षिकाएँ- डॉ0 रश्मि जहाँ, डॉ0 कोकिल अग्रवाल, श्री इन्द्रजीत सिंह, डॉ0 रूचि गर्ग, डॉ0 संगीता रावल, डॉ0 प्रशान्त कन्नौजिया, डॉ0 अज़मत आरा, डॉ0 नाज़ परवीन, श्री सुनील कुमार, श्रीमती प्रीति सिंघल, श्रीमती प्रीति शर्मा, डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना, कु0 काजोल अरोरा, श्री अमित नागर, श्री योगेश नागर, श्री महींपाल सिंह, डॉ0 रेशा, श्री विक्रम सैनी, श्रीमती हनी शर्मा, श्रीमती प्रीति पतंजलि, श्रीमती सोनाली बाल्यान, श्रीमती शशी डहेलिया, श्री चन्द्रेश कुमार त्रिपाठी, श्रीमती मोनिका शर्मा, श्री दिग्विजय सिंह तथा कार्यालयी स्टॉफ श्री अजय कुमार, श्री करन नागर, श्री पुनीत कुमार गुप्ता, श्री मुकुल कुमार शर्मा, श्री विनीत कुमार, श्री अंकित कुमार, श्री राकेश कुमार चुतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में श्री ज्ञान प्रकाश कश्यप व श्री मोती कुमार आदि मौजूद रहें,

संबंधित खबर -