गुजरातः कोरोना भगाने हेतु कलश लेकर धार्मिक जुलूस निकाला गया, 46 लोग गिरफ्तार

 गुजरातः कोरोना भगाने हेतु कलश लेकर धार्मिक जुलूस निकाला गया, 46 लोग गिरफ्तार

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न कर दी है। देश के गुजरात राज्य से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। गुजरात के गांधीनगर जिले के अंतर्गत एक गांव में कोरोना के गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए एक घार्मिक जुलूस कथित तौर पर कोरोना को भगाने के लिए निकाला गया।
इस मामले पुलिस प्रषासन ने 46 लोगों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर धार्मिक जुलूस का वीडियो वायरल होने के उपरांत पुलिस प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
गुरूवार को डिप्टी सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस एमके राणा ने बताया कि लोगों द्वारा कोरोना भगाने को लेकर धार्मिक जुलूस बुधवार को निकाला गया था। घार्मिक जुलूस निकलने के दरम्यान् कोरोना प्रोटोकॉल को नजरअंदाज किया गया। राज्य में बीते कुछ दिनों में इस तरह के दूसरा मामला सामने आया है।
इसके पूर्व इस तरह के मामले अहमदाबाद में देखने को मिला था। है। एमके राणा ने कहा कि गांव के बहुत से लोगों का कहना है कि जल स्थानीय मंदीर में चढ़ाने से कोरोना वायरस भाग जाएगा।
वीडियो वायरल में बिना मास्क के ही लगभग एक सौ महिलाओं और पुरूषों के सम्मिलित होते देखा गया है। जुलूस के दरम्यान् महिलाओं ने सिर पर कलष रखे थे और जुलूस में शामिल पुरूष लोगों के द्वारा ढोल नगाड़े को बजाया जा रहा था।
एमके राणा ने आगे कहा कि इस मामले की जानकारी मिलने पर धार्मिक जुलूस में शामिल हुए लोगों में 46 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
जुलूस में शामिल हुए लोगों का कहना है कि उनके आराध्या को स्थानीय मंदिर में जल चढ़ाने से कोरोना वायरस भाग जाएगा। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -