Gujarat Election Result: गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी, कांग्रेस का बुरा हाल, BJP जीत की ओर

 Gujarat Election Result: गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी, कांग्रेस का बुरा हाल, BJP जीत की ओर

गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग लगातार रुझान जारी कर रहा है I रुझानों के मुताबिक, BJP गुजरात में अपना परचम लहरा रही है I रूझानों में बीजेपी बहुमत में दिख रही है I BJP 182 सीटों में से 149 पर बहुमत बनाए हुए है तो वहीं कांग्रेस लगातार पीछे चल रही है I कांग्रेस को 19 सीटें मिलती दिख रही हैं I इससे कांग्रेस के भीतर से आक्रोश निकलकर सामने आ रहा है I लगातार गिरते हुए आंकड़े को लेकर कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं I

आपको बता दें गुजरात की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं I कांग्रेस ने पहली बार यह माना है कि ट्रेंड उनके खिलाफ चल रहा है I खबरों के अनुसार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने कहा, “ट्रेंड हमारे खिलाफ है I” उन्होंने यह भी कहा कि जनता का जो भी फैसला होगा, स्वीकार करेंगे I दूसरी ओर हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस में लगातार कांटे की टक्कर चल रही है I हिमाचल की कांगड़ा की 6 विधानसभा सीटों और मंडी की 2 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है I वहीं, पार्टी कुल 29 सीटों पर आगे है I बीजेपी 27 सीटों पर आगे है I

वहीं, राजनीति के जानकारों का कहना है कि चुनावी परिणाम यह निर्धारित करेगा कि गुजरात में मुख्य विपक्षी दल के तौर पर कौन काबिज होगा I बता दें कि कई एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों में गुजरात में BJP के लिए बड़े बहुमत की भविष्यवाणी की गई है I ऐसे में अगर यह सच होता हैं, तो पार्टी लगातार सातवीं बार राज्य में सत्ता बरकरार रखने और पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चे के कारनामे के बराबर उपलब्धि हासिल करती नजर आएगी I

संबंधित खबर -