गुजरात पुलिस ने धोनी की बेटी को धमकी देने वाले शख्स को किया गिरफ्तार, कच्छ का रहने वाला है नाबालिग

 गुजरात पुलिस ने धोनी की बेटी को धमकी देने वाले शख्स को किया गिरफ्तार, कच्छ का रहने वाला है नाबालिग

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्‍न्‍ई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी की बारम्बार हार पर उनकी अबोध बेटी जीवा से दुष्‍कर्म की धमकी देने वाले शख्स को गुजरात पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एसपी कच्‍छ ने वेस्‍ट कच्‍छ के रहने वाले जनकदेव  के पोस्‍ट(जीवा से सम्बंधित) को री ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

बताया जा रहा है कि धमकी देने वाला शख्स नाबालिग है और मुंद्रा के नामना कपाया गांव का रहने वाला है। वह 12वीं कक्षा का छात्र है| इसे जल्‍द रांची पुलिस को सौंप दिया जाएगा। धमकी के बाद रांची में धोनी समर्थकों व क्रिकेट प्रेमियों में गुस्‍सा उबाल पर रहा।

बता दिया जाए कि रविवार को खिलाड़ियों व उनके प्रशंसकों ने बैनर-पोस्‍टर के साथ रांची के अलबर्ट एक्‍का चौक पर प्रदर्शन किया और धमकी देने वाले की गिरफ्तारी और सख्‍त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि घटना के दो दिन गुजर गए मगर अभी तक धमकी देने वाला पुलिस की पहुंच से बाहर है।

मामला यह था कि बुधवार को धोनी की पत्‍नी साक्षी के इंस्‍टाग्राम एकाउंट पर किसी ने इस तरह की धमकी दी थी। इस सिलसिले में रातू थाना में मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच कर रही साइबर सेल की तकनीकी शाखा को जानकारी मिली थी कि गुजरात से किसी ने साक्षी के इंस्‍टाग्राम पर धमकी भरा पोस्‍ट डाला था। उसके बाद ही त्वरित कार्रवाई कर दोषी को पकड़ लिया गया|

संबंधित खबर -