राजस्थान में गुर्जरों को मिला 5% आरक्षण,गहलोत सरकार ने किया ऐलान

 राजस्थान में गुर्जरों को मिला 5% आरक्षण,गहलोत सरकार ने किया ऐलान

राजस्थान में आज यानी रविवार से शुरू होने वाला गुर्जर आन्दोलन स्थगित हो गया है| कहा जा रहा है कि राज्य सरकार और गुर्जर नेताओं के बीच शनिवार को जयपुर में चली 6 घंटे की बातचीत में सहमती बन गयी है और गुर्जर नेताओं की जो मांग थी उसमें से ज़्यादातर मांगें सरकार ने मानने का भरोसा दिया है| सरकार 5% गुर्जर आरक्षण देने को राज़ी हो गई है|

हालांकि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा है कि जिन गुर्जर नेताओं से सरकार ने वार्ता की है, रविवार सुबह वह आन्दोलन स्थल पीलू पर आकर सरकार से हुई वार्ता के बारे में बातचीत करेंगे और फिर समाज जो भी फैसला ले, उसके साथ हम लोग हैं|

हमारी सरकार से कुछ मांगे हैं जिसके लिए हम आन्दोलन कर रहे थे और अगर सरकार मांगें मान लेती है तो हम आन्दोलन वापस ले लेंगे|

संबंधित खबर -