स्वरूप सेवांजलि फाउंडेशन द्वारा मनाया गया गुरु शिक्षा सम्मान समारोह 2024
पटनासिटी: सामाजिक सांस्कृतिक संस्था “स्वरूप सेवांजलि फाउंडेशन” के तत्वाधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर सेमिनार सह सम्मान समारोह, पश्चिम दरवाजा स्थित गिरिराज उत्सव पैलेस में संपन्न हुआ। गुरु शिक्षा सम्मान समारोह का उद्घाटन, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत के पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा पद्मश्री सम्मानित डॉ सी. पी. ठाकुर तथा अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका पर सेमिनार आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष राकेश बल्लभ उर्फ डब्बू यादव ने की तथा अतिथियों का स्वागत संस्था के सचिव आकाश कुमार ने किया, तथा मंच संचालन संस्था के उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने किया। अपने उद्घोषक भाषण में पद्मश्री से सम्मानित भारत के पूर्व मंत्री डॉक्टर सी.पी. ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि राष्ट्र का निर्माण में शिक्षकों की भूमिका प्राचीन काल से चली आ रही है इनके योगदानों को नकारा नहीं जा सकता है।
किसी भी राष्ट्र का निर्माण और प्रलय शिक्षक के हाथों में बसता है लेकिन शिक्षक हमेशा राष्ट्र के निर्माण का सहारा होते हैं। इस अवसर पर पटना की महापौर सीता साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक देश के भविष्य बनाने वाले छात्राओं का तलाश कर राष्ट्र का निर्माण करते हैं, तथा शिक्षकों की तुलना सड़क से की और कहा कि शिक्षक एक सड़क के समान होते हैं जो छात्रों को सफलता की मंजिल तक पहुंचाते हैं।
इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए 25 शिक्षकों एवं शिक्षाविदों को “गुरु शिक्षा सम्मान 2024” से अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों एवं शिक्षाविदों के नाम हैं।
प्रो.(डॉ) पूनम (प्रिंसिपल, आर.पी.एम. कॉलेज, पटना सिटी), दीपाली नंदी (जनरल सेक्रेटरी ऑफ कोमाबाट एसोसिएशन ऑफ बिहार), डॉ अनिल कुमार (साइंटिस्ट एंड ऑफिसर इन चार्ज, जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया), डॉ सतीश कुमार, डॉ राज किशोर चौरसिया ( निर्देशक, करियर कंप्यूटर सेंटर),कुमार पंकज सिन्हा ( निर्देशक, बड्स पैराडाइज स्कूल), अमर नाथ (निर्देशक, टारगेट लॉ), परितोष कुमार ( निर्देशक, परितोष केमिस्ट्री क्लासेज), कुंदन कुमार (ट्रेनर, मार्शल आर्ट), सुमन कुमार सिन्हा (डायरेक्टर, सुमन कॉम्पिटेटिव क्लासेस), फैसल मुस्ताक (शिक्षक, जीसस एंड मैरी अकैडमी), विभा कुमारी ( शिक्षिका, जीसस एंड मैरी अकैडमी), जुगेश्वर कुमार (निर्देशक, आर. एजुकेशनल पब्लिक स्कूल), राकेश कुमार ( निर्देशक, माँ शारदे कोचिंग सेंटर),नागेंद्र कुमार ( निर्देशक, भारत अकादमी), नगीना कुमार (निर्देशक, डेबिट एंड क्रेडिट क्लासेस), विशाल राज (महाकाल सेवा यूथ फाउंडेशन), अमित पाठक (निर्देशक, विद्या जंक्शन) अजीत सिंह (सरकारी शिक्षक), श्रीमती नूपुर मारवाड़ी (प्राचार्य, के. आर. आनंद मेमोरियल इंग्लिश स्कूल), इंजीनियर उत्कर्ष दीप (निर्देशक, रोज वेल ऑक्सब्रिज स्कूल), विकास कुमार (निर्देशक, पाइवोट क्लासेस),अरुण कुमार (इन्फेंट जीसस स्कूल), आर्यन राज (निर्देशक, आर्यन डांस स्टूडियो), प्रवीण तिवारी (सरकारी शिक्षक), हैप्पी श्रीवस्तवां (गायन शिक्षक, बी. बी.राम नागरा स्कूल सारण)।
इस मौके पर अलग अलग शिक्षण संस्थाओं में बच्चो के लिए ” राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका विषय” पर निबंध प्रतियोगिता आयोजन किया गया, जिसमे बच्चो को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम को स्वरूप सेवांजलि फाउंडेशन परिवार के सदस्यों आलोक वर्मा, अधिवक्ता आशीष कुमार, रोबिन सिंह, अभिराज सिंह, रिया, रितिका, हर्षिता रस्तोगी, सर्वेश हंसराज, जसवीर, आकाश कुमार, रवि कुमार, विकी सहानी,चंदन कुमार, मनोज गुप्ता, विजय जी ने सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई।।