जिम एसोसिएशन ट्रस्ट का गठन, फिटनेस से जुड़े लोगों को एकजुट करने के लिए किया गया : विकास कुमार
पटना : 12 जनवरी जिम एसोसिएशन ट्रस्ट (बिहार) के गठन के उपलक्ष में एक प्रेस वार्ता का आयोजन दिनांक 12/01/22 को दोपहर 3:00 बजे जिम एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास कुमार की अगुवाई में किया गय।जिसके तहत बिहार सरकार के जिम को बंद करने के फैसले के दुष्परिणाम और जिम इंडस्ट्री से जुड़े लगभग 1.5 लाख लोगो कि मौजूदा दयनीय हालात के बारे में बताया गया| उन्होंने बताया कि जिम एसोसिएशन का गठन पुरे बिहार में जिम एवं फिटनेस से जुड़े लोगों को एकजुट करने के लिए किया गया है|
जिम एसोसिएशन के महासचिव दिव्यांशु शेखर ने कहा कि जब lockdown सरकार ने किया है तो रेंट और इलेक्ट्रिसिटी बिल कि जिम्मेवारी भी सरकार को लेनी होगी | इसके साथ साथ उन्होंने बताया की बिहार में जिम से जुड़े लगभग 50 लाख लोग ऐसे हैं जो किसी न किसी स्वास्थ्य समस्या जैसे इम्युनिटी, डायबिटीज, फैटी लीवर, कोलेस्ट्रोल, थाइरोइड, मेंटल डिप्रेशन, PCOD, ओबीसिटी आदि से ग्रसित है और जिम बंद होने की वजह से उनकी स्वास्थ्य समस्याएँ दिन प्रति दिन और बढ़ रही हैं| कोरोना काल में जिम इंडस्ट्री करीबन 9 महीने से ज्यादा बंद रहा है, जिसकी वजह से कई लोगो ने आत्महत्याए की और आर्थिक हालत ख़राब होने कि वजह से सड़क पर आने को मजबूर हो गए हैं|
जिम एसोसिएशन ट्रस्ट, बिहार जिम एवं फिटनेस से जुड़े लोगों की बात को सरकार तक पहुचाने का काम भी करेगा| विकास कुमार ने बताया कि ऐसा सिर्फ सरकार की अनदेखी के कारण हुआ है, उन्होंने कहा कि या तो सरकार तुरंत जिम खोले या फिर सरकार सभी जिम वालों को नुकसान का मुआवजा दे| लगभग दो साल से जिम एवं फिटनेस इंडस्ट्री को सरकार के द्वारा बद से बदतर कर दिया गया है, कई जिम मालिकों ने अपना जिम बेच दिया और हजारों जिम मालिक और उनके कर्मचारी कर्ज में डूब गए है|
इसके साथ ही उपाध्यक्ष अमित रंजन और कोषाध्यक्ष गुलशन सिंह ने भी अपनी अपनी बातों को रखा | इनका कहना था कि जिम जाने से लोगो के अन्दर रोग प्रतिरोधक क्षमता और बढती है जिससे स्वास्थ्य और भी अच्छा होता है तो जिम खोलने की बजाए उसको बंद क्यों कर दिया जाता है सरकार इसका जवाब दे| अगर सरकार बिहार के आम जनता को स्वस्थ देखना चाहती हैं तो उन्हें अविलंब जिम खोलने का आदेश देना चाहिए| जिम ही एक ऐसा जगह है जहाँ लोग खुद को मजबूत बनाते है, अपनी इम्युनिटी को बढ़ाते हैं और हर बीमारी से बचे रहते है|
इसके अलावा प्रेस वार्ता में मिस्टर बिहार मनीष यादव, सुमित कुमार, अभिनव, आदित्या, प्रकाश, आकाश , अभिजीत, रोहित, मोनू कुमार, अमृत कुमार श्रीवास्तव, रवि कुमार, आदि मौजूद रहे|