हाजीपुर हादसा : अनियंत्रित कार घर में घुसी, हादसे में 4 साल की मासूम बच्ची की मौत, 3 घायल

हाजीपुर में आजा सोमवार को एक अनियंत्रित कार घर में घुस गई। इस हादसे में चार साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस हादसे में मां और बेटी कुचलकर घायल हो गई हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। कार का ड्राइवर शराब के नशे में धुत था। यह दर्दनाक हादसा सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के रामगंज में हुआ है।
बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत ड्राइवर ने सबसे पहले सड़क किनारे एक गुमटी में टक्कर मारी। उसके बाद अनियंत्रित कार एक घर में घुस गई। इसमें दरवाजे पर खड़ी रंजीत कुमार साह की पत्नी अंजली देवी, उनकी 17 साल की बड़ी बेटी काजल कुमारी और 4 साल की छोटी बेटी कनक कुमारी कार की चपेट में आ गई। हादसे में चार साल की मासूम बच्ची कनक की मौत हो गई।
वहीं अंजली देवी और उनकी बड़ी बेटी काजल को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। आपको बता दें हादसे के बाद लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से भीड़ के चंगुल से ड्राइवर को बचाया और हिरासत में लेकर थाने पहुंची।