घर से पढ़ने निकली नाबालिग छात्रा का अद्धनग्न शव मिला, रेप के बाद हत्या की आशंका

वैशाली के महनार थाना क्षेत्र के करनौती गांव से बीते मंगलवार को साईकिल से समस्तीपुर के पटोरी पढ़ने के लिए निकली एक 14 वर्षीय किशोरी का शव चंवर में पानी में डूबा हुआ अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतक किशोरी सुप्रिया कुमारी नवमी क्लास की छात्रा बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इधर परिजनों ने नाबालिक लड़की से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि मृतक छात्रा अपने घर से साईकिल द्वारा समस्तीपुर के पटोरी कोचिंग पढ़ने के लिए निकली थी जो घर नही लौटी काफी खोजबीन के बाद घर से कुछ ही दूरी पर चंवर के पानी से बरामद किया गया।

शव मिलने की सूचना मिलते ही सैकड़ो लोगो की भीड़ जुट गई।पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और छानबीन के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा फिलहाल इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा है। मृतिका सुप्रिया कुमारी के शरीर पर मारपीट एवं जख्म के निशान पाए गए है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।