हथकड़ी खोल चोर नाले में घुसा, 4 घंटे मशक्कत के बाद आरोपी पकड़ाया

 हथकड़ी खोल चोर नाले में घुसा, 4 घंटे मशक्कत के बाद आरोपी पकड़ाया

बुधवार को एक बाइक चोर पुलिस कस्टडी से साढ़े दस बजे सुबह में हथकड़ी खोल एक मास्टर नाले में जा घुसा। पुलिस कस्टडी से फरार चोर को गिरफ्तार करने के लिए नगर पुलिस को करीब चार घंटे तक काफी मशक्कत करनी पड़ी। नाले में घुसे चोर को निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी मंगानी पड़ी। इस दौरान जेसीबी से नाले को कई जगहों पर तोड़ा गया लेकिन नाले में घुसा चोर तोड़े गए नाले के जगह से आगे की ओर बढ़ जाता। इस तरह से चोर ने करीब चार घंटे तक नगर पुलिस को छकाया।
सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार एवं थानेदार फरार चोर को पकड़ने के लिए मौंके पर मोर्चा संभाले हुए थे। मौके पर इस दौरान स्थानीय लोगों की भी भीड़ जमा हो गयी। सूत्रों से मिली प्राप्त जानकार के मुताबिक शहंशाह नामक युवक को बाइक चोरी के मामले में खरैया बस्ती से गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को पुलिस जरूरी कार्रवाई करने के उपरांत आरोपी को कोर्ट अपनी कस्टडी में लेकर जा रही थी। इसी दरम्यान् आरोपी शहंशाह हथकड़ी को खोलकर खोलकर भाग गया। इसके बाद चोर को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसका पीछा किया।
फरार आरोपी अपने पीछे पुलिस को देख पानी निकासी के लिए शहर में बने नाले में घुस गया। दो चौकीदार आरोपी को पकड़ने के लिए नाले में अंदर गये लेकिन दम घुटने के कारण वे तुरंत नाले से निकल गये। इसके बाद प्रशासन द्वारा जेसीबी को मंगाया गया। इस दौरान चोर नाले में छिपा बैठा रहा। इसके बाद पुलिस द्वारा जेसीबी मंगावाकर नाले को कई जगहों पर तोड़ा गया। लेकिन नाले को तोड़ने के साथ ही चोर नाले में उस स्थान से आगे बढ़ जाता। इस तरह पुलिस और चोर की बीच तू डाल-डाल और मैं पात-पात की स्थिति बनी रही।
जेसीबी द्वारा करीब 7-8 जगहों पर नालें को तोडा़ गया। बाईक चोर प्लास्टिक ओढ़कर नगर परिषद के पास छिपा बैठा था। पुलिस को चोर पर नजर पड़ी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते साल ही सवां करोड़ की लागत से नगर परिषद द्वारा इस मास्टर नाले का निर्माण हुआ था। लेकिन एक चोर को नाले से निकालने के चक्कर में इस नाले को कई जगहों पर तोड़ा गया।
काफी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस प्रशासन ने फरार बाईक चोर को पकड़ने में सफल हुई। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -