हनुमान चालीसा मामला: महाराष्ट्र सरकार ने सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पर किया राजद्रोह का केस दर्ज
महाराष्ट्र सरकार ने सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया हैI उन्होंने शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री के आवास के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ का ऐलान किया था I मुंबई पुलिस ने 2 दिनों के हाई-वोल्टेज राजनीतिक ड्रामा का अंत करते हुए शनिवार शाम को अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति बडनेरा विधायक रवि राणा को गिरफ्तार किया थाI
आपको बता दें इससे पहले दोनों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री पर हनुमान चालीसा के पाठ के ऐलान के बाद कदम पीछे कर कर लिया थाI अदालत ने कल रविवार को पुलिस हिरासत की अर्जी खारिज कर दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था I बांद्रा कोर्ट में उनको पेश किया गया था, जहां सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि दोनों पर राजद्रोह का केस लगाया गया है I वकील ने कहा कि दोनों ने सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ नफरत फैलाई हैI
वहीँ शनिवार को दोनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे का हवाला देते हुए पाठ की योजना रद्द करने की बात कही थीI मोदी रविवार शाम शंमुखानंद हॉल में आयोजित एक समारोह में प्रथम लता दीनानाथ मंगेशकर से सम्मानित किए गए थेI इससे पहले राणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा, आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने के आरोप), धारा 34 और बॉम्बे पुलिस अधिनियम की धारा 37(1) और 135 के तहत मामला दर्ज किया गया था और बाद में दंपती पर राजद्रोह की भी धारा लगा दी गईI