HAPPY BIRTHDAY KING KHAN: आज बॉलीवुड के किंग, शाहरुख़ खान मना रहे हैं अपना 55वां जन्मदिन



बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख़ खान का आज जन्मदिन है| शाहरुख़ खान आज अपना 55वां जन्मदिन मन रहे हैं| सोशल मीडिया पर भी फैन्स शाहरुख़ खान को बधाई देने के साथ ही यह उम्मीद भी कर रहे हैं कि इस जन्मदिन पर शाहरुख़ खान उनके इंतज़ार को ख़त्म कर सकते हैं, जो वो पिछले जन्मदिन से कर रहे हैं| फैन्स पिछले जन्मदिन पर भी इंतज़ार कर रहे थे और उस वक़्त उनका इंतज़ार ख़त्म नहीं हुआ था|

हर साल शाहरुख़ के जन्मदिन पर फैन्स उनके घर ‘मन्नत’ के बाहर जमा होते हैं, जहाँ शाहरुख़ बालकनी में आकर फैन्स का प्यार भी स्वीकार करते हैं| हालांकि,कोरोना वायरस की वजह से ऐसा होना संभव नहीं है| हाल ही में एक सोशल मीडिया यूज़र की और से बर्थडे प्लान के बारे में पूछे जाने पर शाहरुख़ खान ने कहा था, ‘मैं अनुरोध करता हूँ कि कोई भी भीड़ में इकठ्ठा नहीं होगा| मेरे बर्थडे पर या और कहीं भी| इस बार का प्यार…थोडा दूर से यार|’ जानकारी के मुताबिक, किंग खान अपना जन्मदिन दुबई में अपने परिवार और केकेआर की टीम के साथ मना सकते हैं|
