Happy Chitragupta Puja 2023 : आज भाईदूज के दिन मनाया जाता है चित्रगुप्त पूजा

 Happy Chitragupta Puja 2023 : आज भाईदूज के दिन मनाया जाता है चित्रगुप्त पूजा

चित्रगुप्त पूजा का पर्व भाई दूज के दिन मनाया जाता है । इस साल 2023 भाई दूज का पर्व आज यानी 15 नंवबर के दिन मनाया जाएगा । इस दिन भगवान चित्रगुप्त जिनका का जन्म ब्रहमा जी के चित्त से हुआ था । उनकी पूजा की जाती है ।

भगवान चित्रगुप्त को देवताओं का लेखपाल और यम का सहायक कहा जाता है । आप भी इस शुभ अवसर पर भगवान चित्रगुप्त की पूजा करें । चित्रगुप्त पूजा भाई दूज के दिन की जाती है । इस पूजा में अधिकतर कायस्थ समाज के लोग करते हैं । इस दिन पूजा का विधान है कि चौकी पर चित्रगुप्त भगवान की प्रतिमा स्थापित करें।

आपको बता दें पूजा में रोली, अक्षत, फूल, मिठाई, फल आदि अर्पित करें । इसके बाद अपने सभी पुराने काम और बही-खातों का ब्योरा चित्रगुप्त जी की प्रतिमा के सामने रखें । इसके बाद एक सफेद कागज पर ‘श्री गणेशाय नम:’ और 11 बार ‘ओम् चित्रगुप्ताय नम:’ लिखें और उनसे विद्या, बुद्धि व तरक्की के लिए प्रार्थना करें ।

संबंधित खबर -