हैप्पी स्ट्रीट जेपी गोलंबर से डीएम आवास तक बनाया जायेगा
सात नई योजनाओं की स्वीकृति नगर विकास एवं आवास विभाग ने दे दी है। कुछ पुरानी योजनाएं को स्थगित किया गया है। नए कार्य की योजनाओ को स्थगित किए गये कार्यो की राशि से बनाया जायेगा। शहर को पटना स्मार्ट सिटी का स्वरूप देने की कोशिश की जा रही है। शानदार कैफेटोरिया का पटना में निर्माण होगा। हैप्पी स्ट्रीट जेपी गोलंबर से डीएम आवास तक बनने वाला पटनावासियों के लिए खुशगवार बनाएगा।
इससे फुट ओवरब्रिज के साथ स्कूलों व थानों की हालात में भी सुधार होगा। चार प्रवेष द्वार गांधी मैदान में बनाएं जाएंगें तथा एसके मेमोरियल परिसर को सौंदर्यीकरण किया जायेगा।
सभी योजनाओं को नगर विकास एवं आवास सचिव आनंद किशोर ने समय से पूरा करने का निर्देश दिया है। सविच ने बताया कि एरिया बेस्ड डेवलपमेंट के अलावा आधारभूत विकास योजनाएं भी शामिल है। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के निदेषक मंडल की अध्यक्षता बैठक में जिन योजनाओं की स्वीकृति दी गयी है। उसके अनुसार पटना शहर में लगभग 10 करोड़ की लागत से कैफेटेरिया का निर्माण किया जाएगा। जेपी गोलंबर से डीएम आवास तक पटना शहर को और बेहतर बनाने के लिए हैप्पी स्ट्रीट का निर्माण होगा।
जहां पटना राजधानी के लोग मित्रों संग एवं परिवार संग घूम-फिरकर अपनी शाम को बेहतरीन बना सकेंगे। फुट ओवरब्रिज की कमी को देखते हुए राजधानी की सड़कों पर इसके निर्माण की स्वीकृति दे दी गयी है। इसके अलावा एक के मेमोरियल को सौंर्दयीकृत किया जाएगा। गांधी मैदान के चारों गेट को खूबसूरत और भव्य बनाये जाने तथा एबीडी एरिया के थानों को भी कायाकल्प किया जायेगा। इनपर 38 करोड़ 58 लाख रूपये खर्च करने योजना है।
स्वीकृत योजनाएं :-
एबीडी एरिया के थाने की सूरत संवरेगी
एसके मेमोरियल परिसर का सौदर्यीकरण होगा
गांधी मैदान में चार आकर्षक प्रवेष द्वार बनेगें
शानदार कैफेटेरिया का होगा निर्माण
संवाददाता, एबी बिहार न्यूज