हरितालिका तीज : पूजा का शुभ मुहूर्त
संवाददाता, पटना : सुहागिन महिलाओं के लिए हरितालिका तीज का हरियाली तीज और कजरी तीज की तरह विशेष महत्व रखता है। इस दिन पति के लंबी उम्र तथा स्वस्थ्य जीवन के लिए महिलाएं व्रत रखती है। ये व्रत निर्जल रख कर गौरी शंकर की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। मुख्य तौर पर यह व्रत बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान और झारखंड में रखा जाता है। कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेष में इस तीज को गौरी हब्बा के नाम से जाना जाता है।
हरितालिका तीज षुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को भाद्रपद महिने में मनाया जाता है। यह व्रत निर्जल होने के कारण हरितालिका तीज को बेहद कठिन व्रत माना जाता है।