आरा में हर्ष फायरिंग, ख़ुशी का माहौल मातम में बदली, 4 लोगों को लगी गोली, दूल्हे की मां जख्मी
बिहार में पुलिस की ओर से कार्रवाई और सख्त निर्देश के बाद भी हर्ष फायरिंग जारी है I बीते मंगलवार की रात आरा में तिलक और बारात में हुई हर्ष फायरिंग में 4 लोगों को गोली लग गई I इसमें दूल्हे की मां भी शामिल है I संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में तिलक के दौरान हर्ष फायरिंग में दूल्हे की मां को पेट में गोली लग गई I खून से लथपथ देख समारोह में आए लोगों में अफरातफरी मच गई I घायल महिला को बाबू बाजार स्थित एक अस्पताल में लाया गया I यहां से प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया I
आपको बता दें घटना के बाद समारोह को रोक दिया गया है I जख्मी महिला तारामुनी कुंवर के बड़े बेटे तुलसी सिंह ने बताया कि रोहतास के शंकरपुर गांव निवासी वकील यादव के घर से उनके छोटे भाई बजरंगी सिंह का तिलक आया था I देर रात जब आंगन में तिलक का कार्यक्रम चल रहा था और उनकी मां तारामुनी कुंवर कुर्सी पर बैठी थीं तभी किसी ने फायरिंग कर दी I फायरिंग किसने की यह स्पष्ट नहीं हो सका है I
वही दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा बसंतपुर गांव की है. मंगलवार की रात आई बारात में द्वार पूजा के दौरान हर्ष फायरिंग में तीन लोग जख्मी हो गए I इस घटना में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी लखन राय के 55 वर्षीय पुत्र वीर राय, बक्सर के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के एकडार गांव निवासी लाल मोहर यादव के 27 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार यादव और बारा गांव निवासी बालक यादव के 42 वर्षीय पुत्र राजेंद्र यादव जख्मी हुए हैं I घटना के बाद मुफस्सिल थाना इंचार्ज संजय सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मियों से घटना की जानकारी लीI