हाथरस की पीड़िता का परिवार कड़ी सुरक्षा के साथ लखनऊ के लिए निकला,हाई कोर्ट में होगा बयान दर्ज
हाथरस की बिटिया को इन्साफ दिलाने के प्रकरण में आज लखनऊ हाईकोर्ट में सुनवाई है।
इसमें पीड़िता के परिजनों को पेश होना है।इसी क्रम में कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह बिटिया के परिवार वाले लखनऊ के लिए रवाना हो गए। एसडीएम अंजलि गंगवार ने कहा कि मैं उनके साथ जा रही हूं। सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं और डीएम और एसपी भी हमारे साथ हैं।
बता दिया जाए कि न्यायालय ने उच्चाधिकारियों के अलावा डीएम और एसपी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। शनिवार को बिटिया के परिवार वाले सुबह से ही यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि रविवार को ही अधिकारी उन्हें लखनऊ ले जाएंगे लेकिन कोई अधिकारी सुबह इस सिलसिले में उनसे मिलने नहीं पहुंचा।
दोपहर बाद जब पुलिस अधिकारियों ने उनसे यह कहा कि वह अब लखनऊ चलें तो परिवार वालों ने स्पष्ट रूप से मना कर दिया कि रात्रि में खतरे को देखते हुए वह नहीं जाएंगे।
इस स्तिथि में यह तय हुआ कि अब सोमवार की सुबह ही पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें लखनऊ ले जाया जाएगा। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि डीएम और एसपी खुद कोर्ट के समक्ष पेश होंगे या उनकी ओर से उनका कोई अधीनस्थ उनका पक्ष रखने के लिए वहां जाएगा।