कोरोना संकट काल में एचडीएफसी बैंक ने मोबाइल एटीएम सर्विस शुरू की
कोरोना वैष्विक महामारी के कारण देष के कई जगहों में लॉकडाउन लगायी गयी है। लॉकडाउन में ग्राहकों की सहायता हेतु एचडीएफसी बैंक द्वारा पूरे भारत देश में मोबाइल एटीम की शुरूआत की गयी है। बैंक के द्वारा मोबाइल एटीम सुविधा चालू होने से लोग घर के पास पहुंचने वाली एचडीएफसी मोबाइल एटीम से नकद रूपए निकाल सकेगें।
इस सुविधा का उपयोग करने से कोरोना संक्रमण का खतरा नही रहेगा और लोगों को घर बैठें बैंकिंग की सुविधा भी मिल जाएगी। एचडीएफसी द्वारा चलाई जा रही एटीम सर्वीस शहर के अलग अलग क्षेत्रों में जाएगी। मोबाइल एटीम सर्विस के जरिए पंद्रह तरह के लेन देन किए जा सकते है।
गत् पिछले साल एचडीएफसी बैंक के द्वारा लॉकडाउन में सफलतापूर्वक 50 से ज्यादा शहरों में एटीएम सर्वीस की शुरूआत की गई थी। जिससे लाखों ग्राहकों को इस योजना से नकदी निकासी में मदद मिली थी। एचडीएफसी द्वारा जारी मोबाइल एटीम दिन भर में तीन या चार स्टॉप को कवर करेगी।
मोबाइल एटीम एक निष्चित अवधि के तहत शहर के प्रत्येक स्थानों पर रूकेगी।
एचडीएफसी बैंक के द्वारा मोबाइल एटीम सर्विस को उन्नीस शहरों में लागू किया गया है। इसके अंतर्गत पुणें, त्रिची, अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, होसुर, हैदराबाद, इलाहाबाद, दिल्ली, देहरादूर, त्रिवेंद्रम, लखनऊ, सलेम, कटक, विजयवाड़ा, लुधियाना, चंडीगढ़, भुवनेष्वर, और कोयंबटूर को शामिल किया गया है। ग्राहक मोबाइल एटीम सर्विस का उपयोग नकद निकासी, बिलों का भुगतान, मोबाइल प्रीपेड रिचार्च, एटीएम पिन नंबर बदलने, कैष विड्राल समेत अन्य सोलह तरह की सेवाओं का फायदा उठा सकते है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।