हेल्थ बजट 2021: ‘आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ का ऐलान, कोरोना वैक्‍सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये

 हेल्थ बजट 2021: ‘आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ का ऐलान, कोरोना वैक्‍सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) ने आम बजट में ‘आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ का ऐलान किया है. इस योजना के लिए सरकार की ओर से 64 हजार 180 करोड़ रुपये की रकम खर्च करने का निर्णय लिया गया है.

वित्‍त मंत्री ने कहा कि स्‍वस्‍थ भारत और सबका कल्‍याण हमारी सरकार का पहला लक्ष्‍य है. इसके तहत स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र के लिए अधिक बढोतरी की गई है. बजट में कोरोना वैक्‍सीन के लिए 35000 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जोकि आवश्‍यकता पड़ने पर और दिए जा सकते हैं.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ शुरू होगी, जिसे हम 64 हजार 180 करोड़ की लागत से आरंभ करेंगे.

इससे स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र के लिए हमारी क्षमता का विकास होगा. प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍थाएं मजबूत की जाएंगी. इसके तहत हम नए रोगों की तरफ ज्‍यादा ध्‍यान दे पाएंगे.

प्रमुख बातें…

योजना के अंतर्गत 17 हजार ग्रामीण और 11 हजार शहरी वेलनेस सेंटर पर ध्‍यान दे पाएंगे.

योजना के अंतर्गत 11 राज्‍यों में 3382 ब्‍लॉक यूनिट होंगी.

फ‍िजिकल केयर अस्‍पताल होंगे. स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी केंद्रीय संस्‍थान होंगे. राष्‍ट्रीय केंद्र होंगे. इनकी 20 इकाईयों होंगी. एक पोर्टल बनाया जाएगा, जिसके जरिये एकीकृत जानकारी मिल पाएंगी.

17 नई पब्लिक हेल्‍थ्‍य केयर यूनिट होंगी और मौजूदा यूनिटों को मजबूर कर पाएंगे.

15 इमरेंजसी हेल्‍थ ऑपरेशन सेंटर होंगे.

केंद्रीय अनुसंधान प्‍लेटफॉर्म होंगे.

संबंधित खबर -