स्लम निवासियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
कहते हैं कि स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है क्योंकि स्वस्थ व्यक्ति हर परिस्थितियों से लड सकता है और इसी बात को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।
पर इस शिविर की विशेषता यह थी कि इसका आयोजन देश के उस वर्ग के लिए किया गया था जो पुर्णतः अभावग्रस्त हैं ,जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं । खास कर ऐसे समय में जब पुरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से उबरने की कोशिश में जुटे तो हैं पर अभी भी इस महामारी के दौरान खो चुके रोजगार से उबरने में शायद सबको अभी वक्त लगेगा और ऐसे में स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए पैसे खर्च करना इन आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए बिल्कुल नामुमकिन जैसा होता है । ऐसे में पटना में पहली बार शुरुआत कर रही एशोसिएशन आफ अलायंस क्लव पटना मैत्री की तरफ से दक्षिणी मंदिरी के स्थानीय स्लम के लगभग सैकड़ों लोगों ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। अलायंस क्लव ऑफ़ पटना मैत्री के अध्यक्ष इंजीनियर रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में क्लव के सभी सम्मानित सदस्यों भावना रमन(डायरेक्टर),डॉक्टर संदीप,सुमित कौर,अंजू,मनीषा,राहुल देव राज,राहुल रमन एवम् रोहित कुमार ने इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में अपने अपने महत्वपूर्ण भूमिका में मौजूद रहे शिविर में शहर के काफी अनुभवी डॉक्टर्स की टीम और खून ,ब्लडप्रेशर संबंधित जांच की सुविधाएं भी रखी गई थीं।
इस जांच शिविर के मुख्य भूमिका में चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तनवीर अख्तर (फिजीशियन ) की पूरी टीम के साथ साथ मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर जितेंद्र सिंह (आंकोलॉजीस्ट ) और अति सम्मानित अतिथि डॉक्टर शैलेश कुमार सिन्हा (यूरोलॉजिस्ट ) भी ना केवल उपस्थित थे बल्कि स्वास्थ के प्रति लोगों को अपने शब्दों से जागरूक किया।
इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दक्षिणी मंदिरी स्थित हथुआराज संस्कृत महाविद्यालय के कैम्पस में आर्थिक रूप से पिछड़े स्लम के बच्चों प्रतिदिन सुचारू रूप से शिक्षा के लिए अग्रसर संस्था बी फार नेशन ट्रस्ट के प्रांगण में करवाया गया ।
महाविद्यालय के सभी सदस्यों सहित सभी डॉक्टर्स का धन्यवाद देते हुए अध्यक्ष इंजीनियर रोहित कुमार सिंह ने भविष्य में भी अलायंस क्लव ऑफ़ पटना मैत्री के द्वारा हर जरूरतमंदों तक हर सुविधा पहूँचाने का संकल्प लेते हुए भविष्य में अपने सभी सहयोगी के साथ मिलकर ऐसे कई नेक कार्य को करने के लिए स्थानीय लोगों से वादा किया और संध्या इस कार्यक्रम को समापन किया ।