स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीन के लिए आधार नंबर को अनिवार्य किया
कोविड-19 कोरोना वैक्सिन के लिए अब आधार नंबर को आवश्यक कर दिया गया है। वैक्सीन लेेने हेतु अब रजिस्ट्रेशन समय आधार कार्ड का नंबर देना जरूरी होगा। इसके बाद आधार कार्ड को कोविड-19 कोरोना वैक्सीन लगवाने समय सत्यापित के लिए दिखाना होगा। इसके उपरांत कोविड-19 वैक्सिन लगायी जायेगी।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम वैक्सीनेशन में पारदर्शिता लाने के लिए किया है। अब राज्य में कोरोना वैक्सीनेजशन की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। सभी जिलों के सिविल सर्जन और प्रतिरक्षण पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग से निर्देश मिलने के उपरांत आधार कार्ड को लेकर आदेश जारी कर दिया है। इस बदलाव से अब बिना सत्यापन के कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर अब किसी को भी टीका नही लगेगा।
बिहार में 78.1 प्रतिषत कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है।
प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 टीकारकरण का दूसरा डोज प्रारंभ होगा। यह प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को लगेगा। जिन लोगों को कोरोना टीकाकरण का पहला डोज लेना है वे मंगलवार एवं शनिवार को वैंक्सीनेशन सेंटर पर आएंगे। राज्य में सोलह जनवारी से कोरोना वैक्सीनेशन प्रारंभ किया गया था। कोरोना वैक्सीन प्रारंभ में स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया इसके पश्चात् फ्रटलाइन वर्कर्स को कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है।
राज्य में 4 लाख 92 हजार 321 लोगों को अबतक कोरोना वैक्सीन के टीके का पहला डोज लग चुका है।
वहीं 919 लोगों गत् रविवार को वैक्सीन टीका का पहला डोज दिया गया, राजधानी पटना जिले में स्वास्थ्यकर्मियों में पहला डोज अब तक 39 हजार से ज्यादा लोगों का लग चुका है। कोरोना वैक्सीनेशन अभियान स्वास्थ्यकर्मियों का पूरा हो गया है। इसके बाद कोरोना वैक्सीन फ्रंटलाइन कर्मचारियों को टीकाकरण किया जा रहा है। प्रदेश फं्रटलाइन कर्मियों में 9750 लोगों को टीकाकरण लगायी जा चुकी है।
संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।