स्वास्थ्य विभाग की टीम अब मोहल्लों में कैंप लगाकर करेगी कोरोना जांच

 स्वास्थ्य विभाग की टीम अब मोहल्लों में कैंप लगाकर करेगी कोरोना जांच

कोविड-19 कोरोना महामारी को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग की टीम मोहल्लों में कैंप लगाकर कोराना की जांच करेगी। निष्चित तिथि को वार्ड पार्षदों की मदद से कैंप लगाया जाएगा। इस कैंप में वार्ड पार्षदों को अधिक अधिक से लोगों को कैंप तक कोविड-19 जांच हेतू लाने की होगी। डॉ. राजकिषोर चौधरी सिविज सर्जन ने यह जानकारी दी। जिले के षहरी-ग्रामीण क्षेत्रां में कोविड-19 की जांच 49 केंद्रों पर की जा रही हैं। पांच माबाइल टीमें भी जांच कर रही है।
इन केंद्रों पर संक्रमण के मामले कम होने के साथ ही जांच कराने की संख्या लगातार कम हो रही है। कोविड-19 जांच की वृद्धि को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अब मोहल्लों में कैंप लगाकर कोरोना जांच करेगी जिससे जांच में वृद्धि होगी। कोरोना जांच केंद्रों पर जांच कराने वालों की संख्या लगातार कम होने से यह फैसला स्वास्थ्य विभाग ने लिया है।
कैंप के जरिये पंचायतों और दियारा क्षेत्र में हुई जांच में तेजी : मुखिया के सहयोग से पंचायतों में कैंप लगाकर जांच करने से जांच में वृद्धि हुई है। कैंप लगाकर जांच करने का तरीका प्रभावी रहा है। यह जानकारी सिविल सर्जन ने दी है। इसी तर्ज पर षहर के विभिन्न मोहल्लों में कैंप लगाएं जाएंगें। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -