स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया, शिकायत व मदद के लिए कॉल करे
बिहार राज्य में कोरोना संक्रमितों के मामले में तेजी से बढ़ोतरी रोजाना बीते कुछ हफ्तों से देखने को मिल रही है। गुरूवार को प्रदेश में पंद्रह हजार से अधिक नये मामले कोरोना संक्रमितों के दर्ज किए गए है। बिहार की राजधानी पटना में कोरोना संक्रमितों के नये मामले सबसे अधिक दर्ज हुए है।
कोरोना संक्रमण के मामले अब बिहार के गांवों में भी देखने को मिल रहे है। ऐसे संकट काल में कोरोना मरीजों को बेहतर ईलाज की सुविधा सुनिष्चित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं बनाई जा रही है।
इसी दौरान शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। कोरोना मरीज हेल्प लाइन नंबर पर 24 घंटे में किसी भी समय फोन कर मदद की मांग कर सकते है।
मंगल पांण्डेय ने कहा है कि मिलकर संग कोरोना से जीतेगे जंग। कोरोना वैष्विक महामारी से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत एवं सुझाव के लिए 1070 कोरोना हेल्प लाइन नंबर कॉल कर सकते है।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने आगे कहा कि जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर चौबीसों घंटे काम करेगा। इस नंबर पर राज्य के किसी भी जगह से मरीज या मरीज के परिजन कॉल कर मदद की मांग कर सकेगें।
इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला स्तर पर कोरोना मरीजों के लिए सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी जानकारी दी है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।