स्वास्थ्य मंत्री के आवासीय परिसर में मांगो को लेकर एएनएम ने विरोध प्रदर्षन किया
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आवासी परिसर में रविवार को एएनएम की ट्रेंनिग कर चुकी स्वास्थ्यकर्मी संविदा पर बहाली को लेकर विरोध प्रदर्षन किया। इसकी सूचना की जानकारी मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने प्रदर्षनकारियों को बाहर निकाला।
निजी अस्पतालों में एएनएम की ट्रेंनिंग लेकर सेवा दे रही, रविवार सवेरे होते ही सैंकड़ों की संख्या स्वास्थ्य मंत्री को घेरने के लिए पहुंच गई थी। एएनएम स्वास्थ्यकर्मी के प्रदर्षन से जब स्वास्थ्य मंत्री बाहर नहीं आए तो प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास परिसर में घुस गई।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सात सौ एएनएम को जो अभी प्रदेष में संविदा पर काम कर रही है उसे स्वास्थ्य मंत्री ने चुनाव से पूर्व स्थायी करने का आष्वासन दिया था। ऐसे समय एएनएम स्वास्थ्यकर्मी को रिक्त पदों पर बहाली किया जाए। प्रदर्शनकारियों का आरोप लगाया कि एएनएम की बहाली कई विगत वर्षो से नहीं की गयी है। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।