स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा – कोरोना प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों से नही मांगी जा रही निगेटिव रिपोर्ट
चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना महामारी का कहर अभी जारी है I चीन में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद भारत सरकार भी काफी अलर्ट हो गया है I केंद्र के साथ ही राज्यों की सरकारों की सक्रियता बढ़ गई है I कोविड के खतरे को देखते हुए सरकार अपनी तैयारियों को लेकर समीक्षा कर रही है I इस संबंध में दिशा निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं I इस दौरान सोशल मीडिया पर कोविड को लेकर कुछ भ्रामक खबरें भी फैल रही हैं I
इस बीच कोरोना प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों के लिए निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य किए जाने के मैसेज की सच्चाई कुछ और ही सामने आ रही है I केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ करते हुए कहा है कि कोरोना प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों से निगेटिव कोविड रिपोर्ट नहीं मांगी जा रही है I
आपको बता दें भारत में ओमिक्रोन वैरिएंट BF.7 के कुछ मामले मिलने के बाद केंद्र सरकार की सक्रियता काफी बढ़ गई है I ऐसे में कोविड से संबंधित गाइडलाइंस को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है I इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ गलत खबरें भी चल रही हैं I सरकार ने कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों के लिए COVID-19 निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य किए जाने वाले मैसेज को फर्जी बताया है I केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ”यह संदेश भारत आने वाले यात्रियों के COVID19 परीक्षण के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रहा है I संदेश फर्जी और भ्रामक है I”