तेजस्वी यादव के समन पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई, CBI के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर
लैंड फॉर जॉब्स स्कैम मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को CBI तीन बार समन भेज चुकी है। ऐसे में अब तेजस्वी यादव CBI के समन के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर किए हैं। उनकी याचिका पर न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा की अदालत में आज गुरुवार को सुनवाई होगी।
आपको बता दें तेजस्वी यादव ने याचिका में अपने पक्ष में तर्क देते हुए कहा है कि ‘CRPC की धारा 160 के उल्लंघन में उन्हें परेशान करने की नीयत से नोटिस जारी किया गया है। वे तो कथित अपराध के समय नाबालिग थे।’ उन्होंने दायर याचिका में तर्क दिया है कि वे पटना के निवासी हैं, लेकिन उन्हें दिल्ली में पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा जा रहा है। यह क्रपक की धारा 160 के प्रावधान का उल्लंघन है। उन्होंने याचिका में मांग की है कि जारी तीनों नोटिस पर रोक लगाई जाए। इसे रद्द किया जाए।
जानकारी के लिए बता दें CBI ने 28 फरवरी, 4 मार्च और 11 मार्च को तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर चुका है। मामला 2004 से 2009 तक केंद्रीय रेलमंत्री रहते हुए लालू प्रसाद से जुड़ा है। आरोप यह है कि लालू प्रसाद ने पद पर रहते हुए परिवार को जमीन हस्तांतरित के बदले रेलवे में नौकरियां दिलवाईं। CBI ने यह भी आरोप लगाया है कि रेलवे में की गई भर्तियां भारतीय रेलवे के मानकों के दिशा निर्देशों के अनुरुप नहीं थीं। वही दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने इसी मामले में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती को बुधवार को जमानत दी है।