दिल को बिना फिल्टर वाली कॉफी पीने से खतरा

 दिल को बिना फिल्टर वाली कॉफी पीने से खतरा

अगर आपको भी रोज सुबह-सुबह कॉफी पीने की आदत है तो सावधान हो जाएं। अगर आप भी रोज बिना फिल्टर की हुई कॉफी पीते हैं तो यह आपके हृदय के स्वास्थ्य को बेहद नुकसानदायक हो सकता है। एक हालिया शोध में यह खुलासा हुआ है। यूरोपियन जर्नल ऑफ प्रीवेंटेटिव कार्डियोलॉजी में इस शोध को प्रकाशित किया गया है। 

Coffee and Cancer: What the Research Really Shows | American Cancer Society

स्वीडन की यूनिवर्सिटी ऑफ गोथेनबर्ग के शोधकर्ता प्रोफेसर डाग थेले ने कहा, बिना फिल्टर की हुई कॉफी में ऐसे रसायन होते हैं जो रक्त में कोलेस्ट्रोल की मात्रा को बढ़ाते हैं। एक फिल्टर का इस्तेमाल करने से यह पदार्थ फिल्टर में ही रह जाते हैं। यह पदार्थ दिल के दौरे और समय पूर्व मृत्यु के जोखिम को बढ़ावा देते हैं। 

इस तरह की कॉफी पिएं : फ्रेंच प्रेस कॉफी को बनाने में फिल्टर का प्रयोग नहीं होता। इसके अलावा ग्रीक और तुर्कीश कॉफी में भी पानी में कॉफी को सीधे उबाल दिया जाता है। यह कॉफी कभी फल्टिर के द्वारा नहीं गुजरता। इस तरह के बिना फल्टिर वाली कॉफी में कैफेस्टॉल और काहवियोल नामक रसायन भारी मात्रा में पाएं जाते हैं।  

Is drinking coffee safe during your pregnancy? Get ready for some nuance |  Pregnancy | The Guardian

 इस बाबत इसके शोधकर्ता लिसा ड्रायर ने कहा, अध्ययन में दिखाया गया है कि यह पदार्थ ट्राइग्लिसराइड और एलडीएल कॉलेस्ट्रोल की मात्रा को बढ़ाने का काम करते हैं। ऐसे में आपको पेपर फिल्टर या अन्य किसी तरह के फिल्टर की मदद से बनाए हुए कॉफी का ही सेवन करना चाहिए। फिल्टर इन पदार्थों को छानकर अलग कर देते हैं। 

कॉफी से कसरत की क्षमता बढ़ती है
300 लोगों पर किए गए शोध के अनुसार कसरत करने से पहले कॉफी का सेवन करने से कसरत करने की क्षमता बढ़ती है। कॉफी में मौजूद कैफीन रक्त में इपाइनफिराइन के स्तर को बढ़ाता है और फैट को तोड़कर ईंधन बनाता है। 

What You Should Know About Cholesterol and Coffee – Health Essentials from  Cleveland Clinic


कॉफी दिमाग को स्वस्थ रखने में है मददगार 
जर्नल फ्रंटियर्स ऑफ न्यूरोसाइंस में प्रकाशित शोध के अनुसार कॉफी का सेवन करने का संबंध अल्जाइमर के कम खतरे से पाया गया है। भुने हुए कॉफी बींस से फिनेलिनडेंस नामक रसायन निकलते हैं जो दिमाग में टाऊ प्रोटीन को जमने से रोकता है।

Dose Coffee

संबंधित खबर -