पटना में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, पारा 43 पहुंचा.. बिहार में हीट वेव जारी

 पटना में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, पारा 43 पहुंचा.. बिहार में हीट वेव जारी

पटना के लिए अप्रैल का सबसे गर्म दिन मंगलवार रहा। पटना का पारा 43 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले वर्ष 2016 में अधिकतम पारा 44.5 डिग्री रहा था। पिछले 24 घंटे के दौरान पटना के अधिकतम पारे में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी होने से 3 साल पुराना 2019 का रिकॉर्ड टूट गया। इससे पहले अप्रैल 2019 को पटना का पारा 42.6 डिग्री दर्ज किया गया था।पटना में मंगलवार को लगातार चौथा दिन हीट वेव रहा।

आपको बता दें अधिकतम तापमान के नजरिए से हाल के पांच वर्षों का यह सबसे गर्म अप्रैल है। इस महीने 12 दिन पारा 40 के पार रहा तो कुल पांच दिन पारा 40 के आसपास रहा। यानी 17 दिन गर्म मौसम से लोग बेहाल रहे। मौसमी गतिविधियों के जानकार बताते हैं प्रचंड गर्मी का कहर अभी दो दिन थमने वाला नहीं है।

पटना के अलावा गया में पिछले तीन साल बाद इस बार मंगलवार को अप्रैल महीने का सबसे गर्म दिन रहा। गया का अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहा। इस साल की गर्मी के आंकड़ों से तुलना करें तो दस दिन पहले इसी महीने की 17 तारीख को गया का अधिकतम पारा 42.9 डिग्री पर पहुंचा था। हालांकि गया में अधिकतम पारे का तीन साल पुराना रिकॉर्ड अभी बरकरार है, जब 30 अप्रैल 2019 को अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री पहुंच गया था।

संबंधित खबर -