बिहार के अधिसंख्य जिलों में झमाझम बारिश के आसार, चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
पूरे बिहार में मानसून की गतिविधियों में आज यानी रविवार से तेजी आएगी। अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में मेघ गर्जन के साथ झमाझम बारिश होने के आसार हैं। कुछ जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात व बिजली चमकने का अलर्ट है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर बिहार के चार जिलों किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार में भारी वर्षा की चेतावनी है। पटना समेत प्रदेश के शेष भाग में बादल छाए रहने के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी।
वही अगले सप्ताह में राज्य में अच्छी वर्षा के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, सिद्धि, बालासोर से होते हुए उत्तर बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। 24-48 घंटों के दौरान मानसून प्रभावकारी होकर बिहार से होकर गुजरेगा। इस दौरान अच्छी वर्षा होगी, खेती किसानी करने वालों को इसका लाभ मिलेगा।