बिहार के कई जिलों में पिछले 24 घंटे में हुई भारी बारिश,कई जगह वज्रपात की सूचना

 बिहार के कई जिलों में पिछले 24 घंटे में हुई भारी बारिश,कई जगह वज्रपात की सूचना

बिहार के कई जिलों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है।राज्य के शेखपुरा के अरयारी में पिछले 24 घंटों में 178.6 मिमी बारिश हो चुकी है। शेखपुरा में 145 मिमी, बरबीघा में 138.4 मिमी, नवादा के कौआकोल में 144.2 मिमी, बांका के चांदन में 122.2 मिमी की अतिभारी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा जमुई के झाझा में 117.6 मिमी, सीवान के पंचरुखी में 100.6 मिमी, बड़हिया में 92.2 मिमी, जमुई में 89.2 मिमी, सोनो में 88.2 मिमी, सीवान के सिसवन में 87.6 मिमी, वैशाली के महुआ में 85.2 मिमी जबकि लखीसराय में 84.2 मिमी बारिश हुई है। कई जगह वज्रपात की भी सूचना है।

इसके साथ ही राज्य के कई जिलों में तेज रफ्तार हवाओं का चलना जारी है। धान की फसल को तेज हवाओं से नुकसान पहुंचा है। पटना सहित अन्य जिलों में अब भी बादलों का बसेरा है और गरज तड़क के साथ बूंदाबांदी हो रही है। राज्य भर में पारा गिरने से राहत मिली है लेकिन बादलों के घनीभूत होने से लोग आशंकित हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि उत्तर पश्चिम झारखंड और बिहार के आसपास के क्षेत्रों में एक स्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र बना है।

आपको बता दें कि आईएमडी (IMD) पटना के निदेशक विवेक सिन्हा इस बताया कि आज शुक्रवार को यह धीरे यह उत्तर उत्तर पूर्वी दिशा में आगे बढ़ा है और बिहार के अधिकांश जिले इससे प्रभावित हुए हैं। अगले 24 घंटे तक 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। मौसम विभाग ने अलग – अलग तिथियों में अलग – अलग जिलों के लिए भारी तो कहीं अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 3 अक्टूबर तक मौसम की स्थिति को देखते हुए सतर्क रहने की चेतावनी जारी की गई है। 3 अक्टूबर की शाम के बाद से इसका प्रभाव धीरे धीरे कमजोर हो जायेगा।

संबंधित खबर -