गुजरात में मिली सातवी बार प्रचंड जीत – मोदी की लोकप्रियता का प्रमाण
- कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव की हार नीतीश के राजनीतिक अवसान का संकेत
- 2024 के आम चुनाव और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी खिलेगा कमल
भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य और राज्यसभा के पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने गुजरात में पार्टी की प्रचंड जीत पर खुशी व्यक्त की है और गुजरात की जनता को बधाई दी है । आर के सिन्हा ने कहा है कि गुजरात में लगातार सातवी बार भारतीय जनता पार्टी को मिला बहुमत इस बात का संकेत है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी और माननीय अमित भाई के नेतृत्व में जनता को अभी भी पूर्ण विश्वास है।
पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी जनता का भरोसा भारतीय जनता पार्टी के साथ होगा और देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में पार्टी की जबरदस्त विजय होगी। वही बिहार में कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत को आर के सिन्हा ने शुभ संकेत बताया है।
आरके सिन्हा ने कहा है कि कुंढनी में जेडीयू की हार इस बात का स्पष्ट संकेत है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीति अवसान की तरफ जा चुकी है। भारतीय जनता पार्टी 7 दलों के महागठबंधन के सामने बेहतरीन प्रदर्शन कर जनता का भरोसा जीतने में सफल रही है। बिहार की जनता नीतीश कुमार के पाला बदलने की राजनीति को स्वीकार नहीं कर रही है । वरिष्ठ भाजपा नेता ने कुढ़नी सीट पर जीत हासिल करने वाले केदार गुप्ता जी को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि हमारे विजयी उम्मीदवार को जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा।