हीरो मोटोकॉर्प घरेलू बाजार में जल्द इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी
भारत देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के अंतर्गत हीरो मोटोकॉर्प की जल्द एंट्री होने की तैयारी चल रही हैं। दुनिया में हीरो मोटोकॉर्प टू-व्हीलर मोटर कंपनी दोपहिया वाहनों में सबसे बड़ी ब्रिकेता कंपनी है।
अब कंपनी द्वारा घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर वाहन निकालने की तैयारी की जा रही है। इसके पूर्व बीते साल टीवीएस मोटर और बजाज ऑटो द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पेश किया जा चुका है।
हीरो मोटोकॉर्प अपने इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन को साल 2022 तक घरेलू बाजार में उतार सकती है। इस संबंध साल 2022 में कंपनी द्वारा जनवरी से मार्च के बीच का समय चुना गया है।
टू-व्हीलर हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन मोटर कंपनी गोगोरो तथा ताइवान की बैटरी स्वैपिंग के साथ हाथ मिलाया है। हीरो मोटोकॉर्प टू व्हीलर कंपनी की इसके बाद से ही इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की चर्चा जोरो पर है।
हीरो मोटोकॉर्प टू व्हीलर कंपनी द्वारा स्वेपैबल बैटरी मॉडलों पर भी कार्य की जा रही है। इस कार्य हेतु ताइवानी कंपनी गोगोरो की सहायता ली जा रही है। कंपनी द्वारा इस संबंध कोई जानाकरी साक्षा नहीं किया गया है।
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से उत्पन्न गंभीर स्थिति को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प टू-व्हीलर कंपनी अपने प्लांट में हो रहे कामकाज को आगामी 16 मई तक के लिए बंद करने का निर्णय की थी। वहीं दूसरी टू व्हीलर कंपनी यामाहा द्वारा भी 15 मई तक अपने प्लांट को बंद करने का निर्णय लिया गया है। अभी सभी कंपनीयों में कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से काम ठप है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।