मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने दी बिहारवासियों को 5024 करोड़ की 217 योजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से 5024 करोड़ रुपए की 217 सड़क और पुल परियोजनाओं का उद्घाटन था शिलान्यास किया | मुख्यमंत्री ने गोपालगंज जिले के बंगरा घाट पुल तथा डुमरी से सरमेरा सड़क का उद्घाटन तथा गंगा पाच वे को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल से जोड़े जाने कि योजना का भी शिलान्यास करते समय पथ निर्माण विभाग कि सभी योजनायों कि जानकारी दी |
इस कार्यक्रम के तहत –
508.98 करोड़ कि लागत से गंडक नदी पर बंगरा घाट पूल का उद्घाटन
डुमरी – सरमेरा सड़क का उदघाटन
131 करोड़ की लागत से गंगा पथ से PMCH से जोड़ने वाली एलिवेटेड रोड का शिलान्यास
1215 करोड़ लागत के 525 किमी 70 पथों का उद्घाटन
600 किमी के 88 पथों का 1270 करोड़ लागत से निर्माण का शिलान्यास
बाघी बरबीघा पथ पर आरओबी का उद्घाटन
390.65 करोड़ रुपये के कुल 46 योजनायें का उद्घाटन
105 करोड़ कि 9 योजनायों का शिलान्यास