गणतंत्र दिवस और माकपा माओवादी संगठन के प्रतिरोध दिवस को लेकर रेलवे स्टेशनों व जिलों में हाई अलर्ट जारी
बिहार में गणतंत्र दिवस समारोह और माकपा माओवादी संगठन के प्रतिरोध दिवस को लेकर रेलवे स्टेशनों व जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों की सूचना पर रेलवे व जिला पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। खुफिया रिपोर्ट की सूचना मिलते ही ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR), ईस्टर्न रेलवे (ER) और नार्थ फ्रंटियर रेलवे (NF) की सुरक्षा टीम अपने-अपने क
इलाकों की सुरक्षात्मक किलाबंदी करने में लग गई है।
आपको बता दें, स्टेशनों, ट्रेनों, ट्रैकों तथा विभिन्न रेलखंडों पर चल रही रेलवे परियोजनाओं की निगरानी ड्रोन से करने का निर्णय लिया गया है। ताकि किसी भी अप्रयि घटना होने के पहले समय रहते कार्रवाई की जा सके। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर जोन के सभी स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। RPF और GRP द्वारा विशेष निगरानी बरती जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, माओवादी संगठन ने आगामी 27 जनवरी को बिहार-झारखंड में नक्सली बंदी की घोषणा की है। 21 से 26 जनवरी तक प्रतिरोध दिवस मनाया जा रहा है। पटना के पुलिस उप-महानिरीक्षक, रेलवे ने सूबे के पटना, मुजफ्फरपुर, कटिहार और जमालपुर के पुलिस प्रशासन को सतर्कता बरतने और पुलिस गश्त तेज करने का आदेश दिया है। साथ ही SRP ने GRP और RPF को भी हाई अलर्ट किया है। RPF ने खोजी कुत्ता लेकर रात्रि में गश्त शुरू कर दिया है।