हाईकोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा टीकाकरण का ब्यौरा
पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से अब तक के लगाए गए टीकाकरण के ब्यौरा मांगा है। कोर्ट ने राज्य सरकार नीतीश कुमार से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों वालों को लगाए गए टीकाकरण के बारे में पूरी जानकारी देने को कहा है।
इसके साथ ही साथ हाईकोर्ट ने बिहार सरकार से राज्य के अन्य क्षेत्रों के लोगों को लगाए गए टीकाकरण के ब्यौरा को आदालत में पेश करने के साथ कोर्ट उनसे कहा कि राज्य में अभी तक जितना टीकाकरण किया जा चुका है। उसका जानकारी और आगे की व्यवस्था किस प्रकार किया गया है। इन सबके बारे में विस्तृत जानकारी दें।
यह भी जरुर पढ़ें : CBSE 12वीं की परीक्षाएं हुई रद्द
आपको बता दें कि कोर्ट ने बिहार सरकार से ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता और इसके स्टोरेज के बारे में भी जानकारी देने को कहा है। इतना ही नहीं कल यानी मंगलवार को कोर्ट ने कोरोना मामले पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार से ये जानना चाहा है कि वे खुद से ऑक्सीजन उत्पादन कितना कर पाते हैं और उस ऑक्सीजन को स्टोरेज करने की क्या व्यवस्था है। बता दें कि सरकार के तरफ से कोर्ट को बताया गया कि राज्य में लिक्विड ऑक्सीजन (liquid Oxygen) को रखने का कोई व्यवस्था नहीं है।