हाईकोर्ट में पप्पू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई

पत्नी रंजीत रंजन के आग्रह पर, हाईकोर्ट में पप्पू यादव के जमानत याचिका पर सुनवाई
पूर्व सांसद पप्पू यादव के जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए उनकी धर्मपत्नी रंजीत रंजन ने पटना हाईकोर्ट में अति महत्वपूर्ण मामला बताते हुए आग्रह किया था। कोर्ट ने रंजीत रंजन के इस आग्रह को स्वीकार कर लिया गया है।
अब पप्पू यादव जमानत के लिए पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सकते हैं। उसके बाद पप्पू यादव के जमानत याचिका पर हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है। लेकिन सुनवाई से पहले उनके वकीलों के ओर से कोर्ट में बेल की ई- फाइलिंग की जाएगी। बता दें कि पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी 32 साल पुराना अपहरण केस में मधेपुरा पुलिस ने किया है। बीते दिन 1 जून को मधेपुरा हाईकोर्ट ने पप्पू यादव को जमानत देने से इंकार कर दिया था।
गौरतलब है कि पटना हाईकोर्ट में अभी गर्मी की छुट्टी चल रही है। इसलिए इस बीच जमानत याचिका दायर करने पर रोक लगाई गई है। लेकिन पप्पू यादव के पत्नी रंजीत रंजन के आग्रह को स्वीकार किया। इसलिए पप्पू यादव द्वारा दायर याचिका पर हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है।