हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणी : हत्या का केस चुनाव आयोग पर चले, गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के चलते कोरोना विकराल हुई

 हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणी : हत्या का केस चुनाव आयोग पर चले,  गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के चलते कोरोना विकराल हुई

देश में बीते कुछ हफ्तों में कोरोना संक्रमितों की तेजी से हुई बढ़ोतरी के लिए चुनाव आयोग को मद्रास हाइकोर्ट ने जिम्मेदार ठहराया है। चुनाव आयोग पर मद्रास हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि चुनाव आयोग पर गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के चलते मर्डर का केस दर्ज किये जाने चाहिए। अपनी जिम्मेदारी को अदा करने में चुनाव आयोग विफल साबित हुआ है।
कोर्ट ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का राजनीतिक पार्टियों द्वारा जमकर उल्लंघन किया गया है और इसे कंट्रोल करने में चुनाव आयोग विफल रहा। राजनीतिक पार्टियों पर नकेल कसने में चुनाव आयोग असफल साबित हुई है।
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी और सेंथिल कुमार राममूर्ति की बेंच ने बताया आज के हालात के लिए चुनाव आयोग ही सस्थान के तौर पर पूरी तरह से जिम्मेदार है। चुनाव आयोग के द्वारा अपने अधिकार का उपायोग नहीं किया गया है।
कई आदेश कोर्ट के द्वारा जारी किए जाने के बाद भी राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ चुनाव आयोग द्वारा कोई  एक्शन नहीं लिया गया है। चुनाव प्रचार के दौरान कोविड के गाइडलाइनों एवं प्रोटोकॉल को राजनीतिक पार्टियों द्वारा नजरअंदाज किया गया है।
कोर्ट ने आगे कहा कि कोई ब्लूप्रिंट कोविड प्रोटोकॉल का आपने नहीं बनाया है तो हम चुनाव बाद होनेवाली दो मई की मतगणना को हम रूकवा सकते है।
हाईकोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसे हालात आपकी मूर्खता की वजह से पैदा हुए है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -