पटना-बख्तियारपुर एनएच-30 पर तेज रफ्तार स्काॅर्पियो पलटी, गाड़ी में मौजूद तीन लोगों की मौत

 पटना-बख्तियारपुर एनएच-30 पर तेज रफ्तार स्काॅर्पियो पलटी, गाड़ी में मौजूद तीन लोगों की मौत

शुक्रवार की सुबह में पटना-बख्तियारपुर एनएच 30 पर तेज रफ्तार स्काॅर्पियों पलट कर दूर खेत में जाकर गिर गया। तेज रफ्तार स्काॅर्पियों खेत तक पहुंचने के दौरान कई बार पलटने से गाड़ी के परखच्चे उड़ गये। गाड़ी में मौजूद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक में अमेरश कुमार (30वर्ष), पत्नी खुशबू और बेटी आराधना (5 वर्ष) शामिल है। घटना स्थल पर रोड के किनारे खेत ही है और जगह सूनसान थी। स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी होने पर इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई। पुलिस द्वारा घटना स्थल पर काफी छानबीन करने के बाद मृतक की पहचान की गई।


पटना-बख्तियारपुर एनएच 30 पर यह हादसा जगदम्बा स्थान देवी मंदिर करौटा से एक सौ मीटर पहले हुआ है। घटना स्थल से आबादी वाला सैदपुर गांव नजदीक है। मृतक के पहचान के उपरांत पता चला है कि बिहटा के सिकंदरपुर गांव के अमरेश शर्मा निवासी है। वे स्काॅर्पियों को खुद चला रहे थे। गाड़ी पर से स्पीड का नियंत्रण खो देने की वजह से यह दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही है।


बालू व गिट्टी कारोबारी अमरेश शर्मा बाढ़ के गांव बेढ़ना अपने साढू के यहां स्काॅर्पियों अपनी पत्नी व बेटी के साथ जा रहे थे। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही परिवार हादसे का शिकार हो गया। सालिमपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि हादसे की जानकारी अमरेश के परिवार वालों दे दी गई है। बाढ़ के सब डिवीजन हाॅस्पिटल में सभी डेड बाॅडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -