Holi 2021: होलिका दहन के समय करें ये काम, दूर होगी धन की कमी

 Holi 2021: होलिका दहन के समय करें ये काम, दूर होगी धन की कमी

होलिका दहन 28 मार्च को है और रंगभरी होली 29 मार्च को है. हिंदू धर्म में इस त्योहार का विशेष महत्व है. हर साल फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका जलाई जाती है और होलिका माई की पूजा अर्चना की जाती है. होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है.

Holi Festival 2021: how the thwarting of a Hindu demon king led to the  colourful celebration

कई लोग होलिका दहन के समय कुछ ख़ास काम भी करते हैं जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, धन की कमी दूर होती है, जीवन में सुख-शांति आती है. आइए जानते हैं होलिका दहन के समय किन कामों को करने से धन की कमी दूर होगी और जीवन में खुशियां और सकारात्मकता आएगी…

होलिका दहन से पहले करें ये काम
● होलिका दहन के पूर्व, परिवार के सभी सदस्यों को सरसों तेल और हल्दी मिलाकर, उसका उबटन पूरे शरीर पर लगाना चाहिए.


● फिर उसके सूख जाने के बाद, इस पूरे उबटन को छुड़ा कर किसी कागज या कपड़े पर जमा कर लें.
● अब इस पूरे उबटन को पूजन सामग्री के साथ ही, होलिका में अर्पित कर दें.
● इसके बाद होलिका की परिक्रमा सपरिवार अवश्य करें. क्योंकि ऐसा करने से व्यक्ति को उसके सभी प्रकार के रोग, कष्ट और दोष से मुक्ति मिलती है.
● होलिका दहन करने से पूर्व घर के उत्तर दिशा में शुद्ध घी के सात दिये जरुर जलाएं. ऐसा करने से घर में धन, वैभव आता है और बाधाएं दूर होती हैं.
● होलिका दहन से पूर्व पूजा करने से पहले, अपने मस्तक पर हल्दी का पीला तिलक जरुर लगाएं.
● फिर होलिका दहन की रात्रि में घर पर सुंदर कांड अथवा विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करने से भी, परिवार के सभी संकट दूर होते हैं.
● होलिका दहन की रात्रि वेला में, कई तांत्रिक अनुष्ठान एवं बंगलामुखी अनुष्ठान भी किए जा सकते हैं.
● होलिका दहन की रात्रि अपने वजन के बराबर अनाज एवं खाद्य सामग्रियों का दान करना, बेहद उचित व फलदायी माना गया है.
● मान्यता अनुसार इस दिन किए जाने वाले पान-पुण्य से कभी धन की कमी नहीं होती.
● होलिका दहन के दिन निर्धन बच्चों के बीच अबीर, गुलाल एवं वस्त्र वितरण करने से भी, व्यक्ति को असीम पुण्य और धन-वैभव की प्राप्ति होती है.
● होलिका दहन के समय फेरे लगाते हुए होलिका की अग्नि में चना, मटर, गेहूं, अलसी जरूर अर्पित करें. ऐसा करने से धन लाभ होता है. 

Happy Holi 2021: Hacks to protect you hair from damage control, check here

संबंधित खबर -