Holi 2021: लड्डू होली से लेकर लट्ठमार होली कब है? जानें ब्रजवासी कैसे मनाते हैं ये त्योहार
होली का त्योहार 25 मार्च को है. लेकिन हर साल की तरह भगवान कृष्ण की जन्मभूमि ब्रज में पहले से ही होली मनाई जाएगी. यहां पर पूरे जोरशोर और धूमधाम से होली मनाई जाती है. देश-विदेश से कई लोग और फोटोग्राफर इस अनोखी होली को अपने मन में या कैमरे में कैद करने आते हैं. लड्डू होली, फूलों की होली, लट्ठमार होली से लेकर रंगों वाली होली तक कई तरह से होली मनाई जाती है. बता दें कि ब्रज में होली डेढ़ महीने तक मनाई जाती है. आइए जानते हैं कि इस बार कौन सी होली किस दिन पड़ रही है….
लड्डू की होली: राधारानी की नगरी बरसाने में लड्डू की होली 22 मार्च को खेली जाएगी. इस दिन राधा रानी के गांव बरसाना में फाग आमंत्रण का उत्सव मनाया जाएगा. इसके बाद लड्डू लुटा कर लड्डू की होली मनाई जाती है.
लट्ठमार होली: ब्रज की लट्ठमार होली भी काफी प्रसिद्ध है. लट्ठमार होली 23 मार्च को बरसाना में ही नंदगांव के हुरयारों संग खेली जाएगी. नंद गांव में लट्ठमार होली अगले दिन यानी 24 मार्च को नंदगांव में लट्ठमार होली खेली जाएगी.
फूलों की होली और रंगभरनी होली: 25 मार्च को मथुरा के श्री द्वारकाधीश मंदिर में कई तरह के रंग बिरंगे और सुगन्धित फूलों से होली खेली जाएगी. वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में 25 मार्च को ही रंगभरनी होली मनाई जाएगी.
छड़ीमार होली: 26 मार्च को गोकुल में छड़ीमार होली मनाई जाएगी. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, गोकुल में भगवान श्रीकृष्ण बाल रूप में रहे थे इसलिए कान्हा को लाठी से चोट लग सकती थी. उन्हें ज्यादा चोट न लगे इसलिए छड़ी से होली खेलती हैं.
गुलाल की होली: 27 मार्च को वृंदावन में अबीर और गुलाल से होली मनाई जाएगी. इस दिन विधवाएं रंगों वाली होली खेलेंगी.