Holi 2023: रंगों का त्योहार होली को लेकर पटना का मार्केट आकर्षक पिचकारी, मुखौटे से सजा

 Holi 2023: रंगों का त्योहार होली को लेकर पटना का मार्केट आकर्षक पिचकारी, मुखौटे से सजा

रंगों का त्योहार होली को लेकर लोग काफी उत्साहित है। ऐसे में पटना का बाजार भी होली के रंग में रंग चुका है। मार्केट आकर्षक पिचकारी, मुखौटे, टोपी, फंकी लुक में चश्मा, वाटर बैलून, रंग और गुलाल से गुलजार हो चुका है। दुकानदारों के अनुसार पटना के बाजारों में होली का अधिकतर सामान मुंबई और दिल्ली से बिक्री के लिए आती है।

आपको बता दें इस बार होली को खास बनाने के लिए मार्केट में म्यूजिकल गन पिचकारी और गुलाल उड़ाने वाला सिलेंडर आया है। म्यूजिकल गन पिचकारी में रंग निकलने के साथ-साथ अलग-अलग तरह के गाने भी बजेंगे। यह गाने बटन दबाने के साथ ही चेंज भी होते जाएंगे। यह पिचकारी बैटरी से चलेगी। इसमें रंग भरने के लिए पाइप को खींचना होगा उसके बाद रंग इसमें अपने आप भर जाएगा। गुलाल उड़ाने वाला सिलेंडर 2kg, 3kg, 5kg में उपलब्ध है।

वही बच्चों के लिए अलग अलग कार्टून कैरेक्टर्स जैसे स्पाइडर मैन, हल्क, कैप्टन अमेरिका, आयरन मैन, बाघ, चिपांजी, गुरिल्ला की शक्ल के मुखौटे मार्केट में उपलब्ध हैं। इसके साथ ही बार्बी, पेपा पिग, बेन 10 कार्टून कैरेक्टर की भी बैग के साथ पिचकारी मार्केट में आई हुई है। इस बार मार्केट में डिज्नी के गुलाल आए हुए हैं जो कि एकदम हर्बल हैं। यह गुलाल फ्रूट फ्लेवर में अलग अलग रंगों में हैं। इसकी कीमत 80 रुपए है।

संबंधित खबर -