गोपालगंज में भीषण सड़क हादसा, 20 मजदूरों से भरा ऑटो नदी में पलटा, कई मजदूर घायल
गोपालगंज में बड़ा सड़क हादसा होने की खबर सामने आ रही है I जहां 20 मजदूरों से भरा ऑटो सोना नदी में पलट गया I ऑटो में 20 से अधिक मजदूर सवार थे I इसमें अधिकतर महिला मजदूर थीं I घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी I आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी को किसी तरह बाहर निकाला I जिनमें से 5 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है I सभी घायल मजदूरों के इलाज के लिए फुलवरिया अस्पताल में भर्ती काराया गया है I
आपको बता दें घटना फुलवरिया थाने के बथुआ बाजार के पास की है I बताया जा रहा है कि सभी मजदूर श्रीपुर से अमठा कोल्ड स्टोर में जा रहे थे I ऑटो पर क्षमता से अधिक सवारी बैठे थे I जिसके कारण ऑटो अनियंत्रित हो कर नदी में पलट गया, घटना में 5 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है I सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है I
मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई I शोरगुल सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने नदी में डूब रहे सभी लोगों को किसी तरह से बाहर निकला I जिसमे 5 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है I गंभीर रूप से घायल मजदूरों को फुलवरिया अस्पताल में इलाज चल रहा है I बताया जा रहा है कि ऑटो पर क्षमता से अधिक सवारी होने के कारण ऑटो अनियंत्रित हो कर नदी में पलट गया I