मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कैसे मिली बीजेपी को प्रचंड जीत, जानें क्या है वजह

 मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कैसे मिली बीजेपी को प्रचंड जीत, जानें क्या है वजह

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार को आ गए I हिंदी बेल्ट के तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड जीत मिली है I जीत के बाद पार्टी में जश्न का माहौल है I 2018 के विधानसभा चुनाव में इन राज्यों में कांग्रेस ने बीजेपी को शिकस्त दी थी, लेकिन इस बार कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है I मध्य प्रदेश में पहले से ही बीजेपी की सरकार है, लेकिन छत्तीसगढ़ और राजस्थान की सत्ता में कांग्रेस है I बीजेपी के नेता खुद मान रहे हैं कि जैसी जीत उन्हें तीनों राज्यों में मिली है वह उनकी कल्पना से भी बहुत ज्यादा है I

आपको बता दें तीनों राज्यों में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेहरा बनाकर चुनावी मैदान में उतरी I उनकी लोकप्रियता बरकरार है, जिसने पार्टी के उम्मीदवरों को अपने प्रतिद्वंदियों से आगे निकलने में मदद की है I पार्टी नेताओं ने भी जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया है I जीत के लिए पीएम मोदी की लोकप्रियता को इसलिए भी श्रेय दिया जा रहा है कि क्योंकि पिछली बार जब 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जोरदार जीत हासिल की थी I प्रधानमंत्री मोदी की उभरते वैश्विक नेता के रूप में छवि पेश की गई और बताया गया कि कैसे उन्होंने वैश्विक परिदृश्य में भारत की स्थिति को बेहतर किया है I इस तरह बीजेपी हर राज्य में जाति और वर्ग की सीमाओं से ऊपर उठकर अपना समर्थन आधार मजबूत करने में सफल रही है I

वही मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महिलाओं के लिए कल्याणाकारी योजनाएं महिला मतदाताओं के बीच काफी प्रचलित हैं I चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी ने छत्तीसगढ़ में भी ऐसी स्कीम्स की घोषणा की थी, जो महिलाओं के हित में हैं I उसके मैनिफेस्टों में भी महिलाओं पर केंद्रित स्कीम्स की भरमार थी I एमपी में सीएम शिवराज अपनी योजनाओं के चलते महिला मतदाताओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं I उन्हें मामा की उपाधि दी गई है I वहां 2 करोड़ 60 लाख महिला वोटर्स हैं और राज्य की लाडली बहना एवं लाड़ली लक्ष्मी जैसी योजनाओं के 1 करोड़ से भी ज्यादा लाभार्थी हैं I इस बार एमपी में शिवराज सिंह चौहान की नैया पार कराने में इन योजनाओं की अहम भूमिका मानी जा रही है I

वही छत्तीसगढ़ में भी 7 नवंबर को फर्स्ट फेज की वोटिंग से सिर्फ 4 दिन पहले महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं का ऐलान करके बीजेपी ने पूरा गेम पलट कर रख दिया I गरीब परिवारों के लिए 500 रुपये का गैस सिलेंडर, शादीशुदा महिलाओं को हर साल 12,000 रुपये की मदद जैसी घोषणाएं कांग्रेस की वेलफेयर स्कीम्स पर भारी पड़ गईं I इसके अलावा द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी नेताओं का ऐसा मानना है कि हिंदुत्व कार्ड, विकास और जनता के लिए पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं ने जमीनी स्तर पर बेहतर काम किया है और कांग्रेस को शिकस्त देने में इन्होंने अहम रोल निभाया I पार्टी के एक नेता ने कहा कि पीएम मोदी को विकास के नेता के रूप में पेश करना, उनके कल्याणकारी उपायों को ‘मोदी की गारंटी’ के रूप में उजागर करना और चुनावी अभियान में यह कहना कि पार्टी ने हिंदू बहुमत के हितों को सबसे आगे रखा, इन सभी ने पार्टी को अच्छे नतीजे हासिल करने में मदद की है I

संबंधित खबर -