बीजेपी नेता शकील अहमद के घर से भारी मात्रा में शराब बारामद, बीजेपी नेता गिरफ्तार

 बीजेपी नेता शकील अहमद के घर से भारी मात्रा में शराब बारामद, बीजेपी नेता गिरफ्तार

बिहार राज्य में मधुबनी जिले के अंतर्गत बीजेपी नेता शकील अहमद के चभच्चा चौक स्थित घर से भारी मात्रा में पुलिस ने अंग्रेजी शराब एवं बीयर की बरामदगी की है। पुलिस प्रशासन ने मौके पर से बीजेपी नेता शकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के शकील अहमद मंत्री है। इनके बेटे मो. आसिफ को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तारी की है।
छापेमारी में पुलिस ने बियर एवं अंग्रेजी शराब की बोतल 45 और नेपाली देषी शराब की 60 बोतल बरामद की गयी है। प्रभारी नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि इसके पहले शकील अहमद के पुत्र आसिफ को शराब बेचने के अवैध धंधे में पकड़ा गया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस प्रशासन द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गयी है।
उन्होंने आगे कहा कि मो. आसिफ को स्टेषन इलाके में स्थित दिनेष मुखिया के घर में शुक्रवार को शराब की डिलीवरी करते पकड़ा गया था। शराब की बोतल मो. आसिफ के पास से बरामदगी की गयी थी। पुछताछ के दरम्यान् आसिफ ने अपने पिता की शराब की खरीद बिक्री करने के अवैध धंधे में संलिप्पता स्वीकार की है।
पुलिस प्रशासन इसके बाद बीजेपी नेता के घर छापेमारी की गई जिसमें भागने के दरम्यान् शकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष ने कहा कि शकील अहमद और उनके पुत्र के अलावा मुखिया दिनेश पर भी एफआईआर दर्ज की गयी है। शराब की अवैध धंधे में लिप्त अन्य मामलों में सूरतगंज निवासी मोहन प्रधान, सुभाष चौक निवासी भरत कुमार, सप्ता निवासी दिनेश यादव पर एफआईआर दर्ज किया गया है।
भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर झा ने बीजेपी पार्टी से शकील अहमद को हटा दिया है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -