कोरोना के नए मामले में भारी गिरावट, पिछले 24 घंटे में 31 हजार 222 मामले आए सामने
भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामले में भारी गिरावट देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31 हजार 222 नए मामले सामने आए हैं। जो कि पहले के आंकड़ों के मुकाबले काफी कम है। इससे पहले सोमवार को भी 40 हजार से कम केस मिले थे। बीते करीब एक सप्ताह तक 40 हजार से ज्यादा नए मामले मिलने के बाद इस कमी ने बड़ी राहत दी है।
इसके साथ ही देश में 1.13 करोड़ लोगों को महाअभियान के तहत कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। जिससे कोरोना के नए केसों की संख्या में दुबारा कमी देखने को मिलने लगी है। आपको बता दें कि सक्रिय मामलों का आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया था, वह एक बार फिर से कम होते हुए 3 लाख 92 हजार 864 हो गया है। इसके अलावा रिकवरी रेट अब 97.48% हो गया है। कुल मामलों के मुकाबले एक्टिव केसों का प्रतिशत देखें तो यह अब 1.19% ही है।
कोरोना के नए मामले में गिरावट के साथ ही रिकवरी रेट भी बेहतर रहा है। बीते एक दिन में 42 हजार 942 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इस प्रकार से 24 घंटे में ही एक्टिव मामलों की संख्या में 11 हजार से ज्यादा की कमी आई है। अब तक देश में 3,22,24,937 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।कोरोना से जंग में सबसे अहम टीकाकरण को माना गया है और भारत ने उस दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए हैं। बीते 11 दिनों में तीसरी बार एक दिन में 1 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए गए हैं।