“मानवाधिकार और सामाजिक दायित्व : संयुक्त जिम्मेवारी”
दरभंगा: दिनांक 13 फरवरी 2023 को दरभंगा के स्थानिय दया ग्रीन बैंक्वेट हाल के सभागार में इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स यूनियन (IHRU) के द्वारा “मानवाधिकार और सामाजिक दायित्व” के विषय पर लोगो को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे दरभंगा शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगो ने भाग लिया |
दिल्ली से आए, आई०एच ०आर ०यू० (IHRU) के महासचिव श्री संदीप स्नेह ने मानवाधिकार के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि मानवाधिकार सिर्फ पुलिस प्रताड़ना या सेना या पुलिस के साथ संघर्ष का मुद्दा नहीं है। मानवाधिकार सत्ता के सर्वोच्च शिखर पर काविज व्यक्ति और समाज के हाशिए पर खड़े निरीह लाचार और वंचित व्यक्ति के बीच सामाजिक दायित्व का संतुलन है।
पटना हाईकोर्ट से आए अधिवक्ता श्री बिरेश कुमार ने कानून से जुड़े प्रावधान के बारे में बताया।
पटना से आए श्री अजित कुमार यादव ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की जानकारी दी।
श्री सुनिल कुमार सोनी ‘IHRU’ संयोजक ने कार्यक्रम का संचालन किया !
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लोगो में युवा उद्यमी मो० आसिफ सदस्य IHRU,, समाज सेवा से जुड़े श्री श्यामबाबू राम, श्री किशोर कुमार, श्री उत्तम कुमार अग्रवाल ,श्री शिव शंकर कुमार, डॉ अशोक कुमार, श्री रामप्रताप महतो, मो० शकील, मो० अब्दुल वाहिद, मो० जुनैद, श्री मुकेश कुमार, श्री मिथलेश कुमार, श्री सतीश चन्द्र पाठक, श्रीमती सोनी देवी, श्री उत्तम कुमार अग्रवाल, श्री रमण राज, श्री ऋषभ कुमार, आदि लोग उपस्थित थे।