IBPS Clerk Prelims 2020: आज से शुरू हो रही है प्रीलिम्स परीक्षा
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन की क्लर्क प्री भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो रही है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी हो चुके हैं। इसलिए इस परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलड किए जा सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं परीक्षा से जुड़े ये दिशा निर्देश:
1. परीक्षा केंद्र में एडमट कार्ड ले जाना न भूलें। रिपोर्टिंग टाइम से 15 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे।
2. परीक्षा केंद्र पर फेसमास्क पहनना अनिवार्य है। आप गलव्स. पहनना चाहते हैं तो वो भी पहन सकते हैं।
3. आपको अपने साथ पानी की बोतल, हैंड सेनिटाइजर, पेन पैंसिल आईडी प्रूफ परीक्षा केंद्र में लाना होगा।
4.आपके मोबाइल में आरोग्य सेतू एप डाउनलोड होना चाहिए। एंट्री प्वाइट तक मोबाइल आपको दिए जाएंगे।
5. कोरोना से जुड़ी गाइडलाइंस जैसे सोशल डिस्टेंसिंग का खास पालन आपको करना होगा।
ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा दिसंबर माह की 4, 12, 13 तारीख को होगी। मेन एग्जाम 24 जनवरी, 2021 को होगा। प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट 1 अप्रैल 2021 को जारी होगी।
महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम – 5, 12 व 13 दिसंबर 2020
प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट – 31 दिसंबर 2020
ऑनलाइन मेन एग्जाम के कॉल लेटर – 12 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे।
ऑनलाइन मेन एग्जाम- 24 जनवरी 2021
प्रोविजनल अलॉटमेंट – 1 अप्रैल 2021
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n