नीतीश कुमार साबित नहीं कर पाए बहुमत तो RJD की बन जाएगी सरकार? तेजस्वी का ‘खेला’ बयान को समझिए…
बिहार में एनडीए की सरकार तो बन गई और 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है I इसका मतलब है कि नीतीश सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है I वहीं तेजस्वी यादव ने पहले ही एलान कर दिया है कि अभी तो खेल होना बाकी है I अब ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि 12 फरवरी को क्या हो सकता है? तेजस्वी यादव क्या खेल कर सकते हैं? नीतीश कुमार विधानसभा में बहुमत साबित नहीं कर पाए तो क्या होगा? क्या आरजेडी की सरकार बन जाएगी?
28 जनवरी 2024 को नीतीश कुमार ने 128 विधायकों का समर्थन पत्र देकर 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है I 78 विधायक बीजेपी के हैं तो 45 विधायक जेडीयू के हैं I एक निर्दलीय विधायक है और जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ के चार विधायक भी शामिल हैं I बहुमत का आंकड़ा 122 है I मतलब नीतीश सरकार के पास बहुमत से 6 विधायक ज्यादा हैं I हालांकि बिहार में RJD की ओर से जिस तरह के दावे किए जा रहे हैं कि कई विधायक उन लोगों के संपर्क में हैं और जेडीयू के कई विधायक गायब हैं I ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अगर 10 से 12 विधायक विधानसभा में बहुमत साबित करने के दौरान नहीं पहुंचते हैं तो नीतीश कुमार के लिए परेशानी बढ़ सकती है I
आपको बता दें राजनीतिक जानकार और वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार पांडेय ने कहा कि अभी सभी पार्टियों में यह चर्चा जोड़ों पर है कि खेला होगा, लेकिन यह सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी है. उन्होंने कहा कि 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट के पहले राज्यपाल का अभिभाषण होगा I इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा I अगर वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के पक्ष में मतदान होते हैं तो निश्चित रूप से यह क्लियर हो जाएगा कि नीतीश सरकार को बहुमत नहीं है I