कोरोना महामारी के कारण छुट्टी नहीं मिला तो महिला कॉन्सटेबल की थाने में हुई हल्दी की रस्म

 कोरोना महामारी के कारण छुट्टी नहीं मिला तो महिला कॉन्सटेबल की थाने में हुई हल्दी की रस्म

देश में कोविड वायरस से संक्रमित मामले में रोजाना रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जिस कारण देश में गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना महामारी के संक्रमितों के ईलाज और कोविड वायरस के फैलाव को रोकने के चलते पुलिस एवं डॉक्टरों की छुट्टियां नहीं दी जा रही है। पुलिस व डॉक्टर इस गंभीर संकट काल में निरंतर ड्यूटी पर लगे हुए है।
कोरोना के संकट काल में राजस्थान से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां कोरोना महामारी के चलते थाने की महिला कांस्टेबल छुट्टी लेने की स्थिति में नहीं है। छुट्टी नहीं होने से महिला कांस्टेबल की थाने में ही शादी की रस्म पूरी करवाई गयी है। जल्द ही महिला कंस्टेबल की शादी आगामी आने वाले दिनों में होने वाली है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजस्थान के अंतर्गत डुंगरपुर में पदस्थ महिला कंस्टेबल की शादी तय हुई थी। शादी तय होने के उपरांत कोरोना वैष्विक महामारी का संकट बढ़ गया। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु लोगों को कोविड के गाइडलाइनों के तहत रखना आवष्यक था। इस कारण छुट्टी संभव नहीं था। शादी में कौन सी रस्म किस दिन होगी यह तय हो चुकी थी।
शादी की रस्म के अंतर्गत हल्दी लगाने का दिन आया तो महिला कॉन्सटेबल को छुट्टी नहीं मिली। इसके पश्चात् तय किया गया कि हल्दी की रष्म को थाने में पूरी की जायेगी। महिला कॉन्स्टेबल की हल्दी की रष्म थाने में मौजूद अन्य महिला पुलिसकर्मियों की मदद से हल्दी लगाकर पूरी की गयी। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -